राष्ट्र प्रथम
बिहार: वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री अयोध्या प्रसाद सिंह की याद में राजधानी पटना के कंकरबाग में मां नरदेवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड स्टूडियो में आज 11 अगस्त 2024 को काव्य गोष्ठि, गीत संगीत और देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार फ़िल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट रजिटर्ड के अंतर्गत हुए इस प्रोग्राम में महान स्वतंत्रता सेनानी को याद किया गया। उनके पौत्र हीरो राजन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोलकता से पटना पहुंचे रेल डिपार्टमेंट में कार्य कर रहें विक्रम कुमार ने कहा राजधानी पटना में हो रहे देशभक्ति कार्यक्रम को देख कर दिल खुश हो गया देश के हर स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान मिलना चाहिए तभी देश की आज़ादी को सही तरीके से मनाना कह सकते है। संयोजक नीरज कुमार एवं जंयती सिन्हा ने आए हुए सभी कलाकार, कल्पना कुमारी, गुलशन शुक्ला, प्रोफ़ेसर अनिल कुमार, अशोक कुमार सहित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अयोध्या प्रसाद सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उस महान स्वतंत्रता सेनानी की कुर्बानी को याद किया। हीरो राजन कुमार अपने दादा फ्रीडम फाइटर अयोध्या प्रसाद सिंह के कार्यो को याद करते हुए भावुक हो गए।
1 अगस्त को बाफ्टा कर्यालय,मुंगेर शहर में, 5 अगस्त को कलाग्राम टेटिया बम्बर मुंगेर में उनकी याद में कार्यक्रम किया गया वहीं 11 अगस्त को राजधानी पटना बिहार में देशभक्ति कार्यक्रम सम्पन्न रहा।
अपनी जान दांव पर लगाकर और अपने परिवार से दूर रहकर भी और आजादी मिलने के बाद भी अयोध्या प्रसाद सिंह देश के लोगों के लिए लगातार काम करते रहे। इस कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर फूलमाला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या प्रसाद सिंह के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके पौत्र हीरो राजन कुमार हमेशा “देश सर्वोपरि है” के सिद्धांत पर काम करते रहे हैं और देश को जोड़कर चलते हैं। उन्होंने कई बार भारत की कला व संस्कृति को दुनिया के सामने रिप्रेजेंट किया है। इसलिए देश दुनिया मे उनकी ख्याति है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने उन्हें अपना आइकॉन भी बनाया है।
अयोध्या प्रसाद सिंह के पौत्र राजन कुमार उनसे प्रेरणा लेकर ही समाजसेवा और देशसेवा करते हैं। शहर मसीहा नहीं, नमस्ते बिहार जैसी कई फिल्मों के हीरो राजन कुमार ने कहा कि मेरे दादा अयोध्या प्रसाद सिंह ने परिवार से दूर होकर देश की आजादी में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी ज़मीन को सरकारी कार्य के लिए दान स्वरूप भारत सरकार को लिख दिया जिसपर स्कूल और अस्पताल बने, लाखों लोग इसका लाभ ले रहे हैं। हीरो राजन कुमार के प्रयास से बिहार का पहला ग्रामीण श्मशान भूमि टेटिया बंबर में निशुल्क चल रहा है। इसके अलावा कलाकार हीरो राजन कुमार ने कलाग्राम बनाकर ग्रामीण कलाकारों को रोज़गार देने का कार्य कर रहे हैं। हीरो राजन कुमार के दादा स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह जी के ही नक्शे कदम पर चल रहे उनके कनिष्ठ पौत्र फिल्म अभिनेता हीरो राजन कुमार ने बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा स्वच्छ बिहार, स्वस्थ बिहार।