देश

दयानन्द आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में व्यक्तित्व विकास वर्ग का हुआ शुभारंभ

कुमार सुंदरम / बिहार
सिवान: दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित 7 दिवसीय व्यक्तित्व विकास वर्ग के दुसरे दिन मंगलवार को धन्वंतरि सभागार में शिविर का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय सचिव वैद्य शिवादित्य ठाकुर,विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रांत संरक्षक सह पूर्व प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी,विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रान्त महासचिव सह डीएवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी,प्रान्त सचिव सह नितीश्वर आयुर्वेद महाविद्यालय मुजफरपुर के उप प्राचार्य डॉ प्रभात कुमार,प्रसिद्ध शिक्षाविद सह डीएवी कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक श्री रविन्द्र पाठक एवं महाविद्यालय के सचिव डॉ रामानन्द पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान धन्वंतरि के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।कार्यक्रम में बिहार के चार महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल हैं यह वर्ग 1 सितंबर तक चलने वाले इस वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के विद्वान हिस्सा लेकर छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान देंगे।कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ राजा प्रसाद,डॉ उपेंद्र पर्वत पांडेय,डॉ पुष्कर राय,डॉ ज्योति कौशिक, डॉ सुजीत,मंच संचालन डॉ अंकेश मिश्रा,मीडिया प्रभारी प्रकाश पांडेय,प्रकाश सिंह,अरुण पांडेय,पंकज द्विवेदी, मनोज पांडेय सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}