Sunday, December 10, 2023

Honda City Booking: होंडा की इस सेडान कार ने कार बाजार में उड़ाया गर्दा, मात्र 5 हजार रुपए में हो जाएगी आपकी

Honda City Booking: जापानी कार कंपनी होंडा की ओर से प्रीमियम मिड साइज सेडान कार सिटी (New Honda City) का नया वर्जन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा के कई डीलर्स के पास नई सिटी के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। हम इस खबर में कार में मिलने वाले संभावित फीचर्स और इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

शुरू हुई बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा (New Honda City) की ओर से नई सिटी के लिए बुकिंग शुरू हो गई हैं। कुछ डीलर्स के पास कार के लिए ऑफलाइन मोड में बुकिंग हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक पांच हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक में कार के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है

जल्द होगी लॉन्च

कंपनी की ओर से कार को जल्द लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि होंडा की नई कार को दो मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने पहले ही इस कार की टेस्टिंग भी की है। इसके अलावा टपुकारा मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में कुछ समय पहले इसके पार्ट्स पहुंचने शुरू हो गए थे।

होंगे ये बदलाव

नई सिटी में कंपनी की ओर से कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सिटी (Honda City Booking) में कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसके इंजन में किसी तरह के बदलाव की संभावना काफी कम है। बदलाव की बात करें तो इसमें बड़ी ब्लैक ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, ट्विक्ड टेललैंप, नए और अपडेटिड फॉग लैंप जैसी चीजें देखने को मिल सकती हैं। वहीं इंटीरियर में कार की सीटों को वेंटिलेटिड किया जा सकता है और नई सिटी में वायरलेस चार्जर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इंटीरियर में भी ज्यादा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है।

कितनी होगी कीमत

कंपनी की ओर से अभी इस कार के लॉन्च और अन्य जानकारियों को साझा नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 12 से 13 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

मौजूदा पोर्टफोलियो में हैं ये कारें

होंडा मौजूदा समय में भारतीय बाजार में सिटी ई: एचईवी (हाइब्रिड), सिटी (पांचवीं पीढ़ी और चौथी पीढ़ी), अमेज, डब्ल्यूआर-वी और जैज जैसी कारों की बिक्री करती है। एक अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग एमिशन से संबंधित मानदंडों के लागू होने से पहले कंपनी पांचवीं पीढ़ी के सिटी डीजल, चौथी पीढ़ी की सिटी, डब्ल्यूआर-वी और जैज की बिक्री बंद कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े