Monday, December 11, 2023

Hero Karizma: नए अवतार में आ रही हीरो करिज्मा, नए 210cc इंजन के साथ होगी और भी ज्यादा स्टाइलिश

New Hero Karizma 210 Motorcycle Launch: एक जमाने में भारतीय युवाओं की फेवरेट बाइक मानी जाने वाली हीरो करिज्मा अब नए अवतार में आ रही है।

जी हां, इस साल नई हीरो करिज्मा (New Hero Karizma) को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है, जो कि अपने पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक-फीचर्स और नए इंजन से लैस होगी।

हीरो मोटोकॉर्प अपनी दो और पॉपुलर मोटरसाइकल पर काम कर रही है, जो कि हीरो एक्सपल्स 400 (Hero XPulse 400) और हीरो एक्सट्रीम 400एस (Hero Xtreme 400S) है। चलिए, आपको बताते हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन हीरो करिज्मा ((New Hero Karizma) ) कब लॉन्च हो सकती है और इसमें क्या कुछ खास देखने को मिलेंगे?

ज्यादा पावरफुल इंजन

नई हीरो करिज्मा (New Hero Karizma) को ब्रैंड न्यू इंजन और नए प्लैटफॉर्म के साथ पेश किया जाएगा। पुरानी करिज्मा में 223cc का एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता था, जो कि 20bhp की पावर जेनरेट करता था। वहीं, नई हीरो करिज्मा में ज्यादा पावरफुल 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा और यह 25bhp पावर के साथ ही 30Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।

देखने में होगी जबरदस्त

नई हीरो करिज्मा के लुक और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देखने में यह पुरानी करिज्मा से काफी मिलती-जुलती होगी। दरअसल, अपने फेयरी लुक की वजह से हीरो की यह मोटरसाइकल युवाओं में काफी लोकप्रिय थी। अब नई करिज्मा के जरिये कंपनी प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में बजाज और सुजुकी के साथ ही टीवीएस और यामाहा जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी।

आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम और ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकल सेगमेंट में अच्छा नहीं कर पा रही है। वहीं, कम्यूटर सेगमेंट में यह देश-दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही है। आने वाले समय में कंपनी अपनी प्रीमियम बाइक में लुक और फीचर्स के साथ ही पावर पर काफी काम करने जा रही है, जिसके कि वह युवाओं को बेहतर विकल्प दे सके और बाकी टू-व्हीलर कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े