जनपद पिथौरागढ़/दीपक जोशी: जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्रीमती रीना जोशी व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री महेश चन्द्र जोशी व उपजिलाधिकारी सदर श्री अनुराग आर्या के नेतृत्व में पुलिस फोर्स, जिला प्रशासन व जीएसटी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पिथौरागढ़ शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय बाजार में अतिक्रमण व अवैध रूप से लगाये गये ठेले/ ढाबे तथा बाहरी जनपदों से आकर बिना सत्यापन दुकान/ठेले/ फड़ आदि चलाने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान प्रशासन की टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे ढाबे/ ठेले/ फड़ों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया, तथा जिन व्यापारियों द्वारा दुकानों के बार सामान फैलाया गया था उनका चालान किया गया । पुलिस टीम द्वारा बाहरी राज्यों/ जनपदों से आकर बिना सत्यापन के दुकान/ठेले/ गन्ने के जूस /फड़ आदि चला रहे लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए, ऐसे 16 लोगों के 80 हजार रूपये के नकद चालान तथा 02 लोगों के 10-10 हजार रूपये के कोर्ट के चालान कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित किये गये । इस दौरान कोतवाली पिथौरागढ़ से व0उ0नि0 प्रकाश पाण्डे, उ0नि0 बबीता टम्टा, अ0उ0नि0 हेमन्ती, अ0उ0नि0 विनीता व अन्य पुलिस, जिला प्रशासन व जीएसटी टीम के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पिथौरागढ़ पुलिस, जिला प्रशासन व जीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में शहर क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटाते हुए पुलिस द्वारा किये 18 लोगों के 1 लाख रूपये के चालान
यह भी पढ़े