Monday, December 11, 2023

property fraud in delhi : प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में हेरा फेरी फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी (property fraud in delhi ncr) आम बात है आए दिन तरह के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 15 में जहां कई साल पहले पैसे लेने के बावजूद खरीदार को उसका प्लाट नहीं दिया गया।

दरअसल श्री प्रदीप कुमार निवासी सेक्टर- 16 नामक व्यक्ति ने भाटिया (ललित पंजाबी) के माध्यम से 2018 में रोहिणी के ए – 2/ 311 सेक्टर 35 में एक प्लाट देखा था। जिसके लिए ललित भाटिया और नमन प्रॉपर्टी डीलर सेक्टर -15 के मालिक नवीन कुमार (बिल्ली) ने 19 लाख पचास हजार तय करके सात लाख रूपए बयाना लिया और उसके बाद जब साल भर बाद तक कोई प्लाट नहीं दिया तो प्रदीप कुमार ने अपने पैसे वापस मांगे उसके बाद फिर कहा गया आपको जल्दी कोई दूसरा प्लांट दिया जाएगा।

तत्पश्चात सन 2019 में एक और प्लाट दिखाया गया। जिसकी कीमत बीस लाख पचास हजार रुपए बताई गई और तय हुआ कि पिछले सात लाख रुपए भी इसी में एडजस्ट हो जाएंगे तथा आरटीजीएस अपने साथी मनोज कुमार (मनोज काला) की धर्मपत्नी सरोज बाला के अकाउंट में छह लाख की पेमेंट और ले ली गई बस उसके बाद से ही प्रदीप कुमार प्रॉपर्टी डीलर और प्लाट माफिया के चक्कर काट काट कर थक गए लेकिन उन्हें ना प्लॉट मिलाना उनके पैसे आखिर थक हार कर उन्होंने केएन काटजू मार्ग थाने में लिखित शिकायत दी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

थक हार कर प्रदीप कुमार ने इस मामले को पुलिस कमिश्नर एवम राज्यपाल सहित देश की महान विभूतियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है एवं दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े