Monday, December 11, 2023

चमत्कार! हनुमानजी ने झपकाई पलकें, कैमरे में कैद हुआ नजारा, श्रद्धालु बोले धन्य हो गया जीवन

बीते दिन से हनुमानजी के मंदिर की एक तस्वीर व वीडियो सोशल वेबसाइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर व वीडियो को देखने वाले हर व्यक्ति के अंदर ये विश्वास और भी मजबूत हो गया है कि कलयुग में भी भगवान विराजमान हैं।

बता दें हम बात कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश के ओखला में स्थित ओखलेश्वर धाम से आई बेहद ही चमत्कारी व दिल को छू जाने वाली तस्वीर की।

मंदिर की इन तस्वीरों को आप कैमरे की कलाकारी करार दे सकते हैं लेकिन वहां मौजूद जिन सैकड़ों लोगों ने इस नजारे को देखा है, उनके ये केवल एक तस्वीर नहीं है बल्कि पवनपुत्र हनुमानजी द्वारा उनके भक्तों के लिए बेशकीमती तोहफा है, जो एक चमत्कार के रूप में उनके समक्ष आया है। दरअसल ये तस्वीर खरगोन जिले के बड़वाह की है। जहां के ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी ने अपने भक्तों को बेहद अद्भुत चमत्कार दिखाया।

इस चमत्कार में साफ तौर पर हनुमानजी को उनकी पलकों को झपकाते हुए देखा गया गया। जी हां, जानने सुनने में ये बेहद हैरानजनक वाक्य है, परंतु बीते दिन ओखलेश्वर धाम में सैकड़ों भक्तों के समक्ष हनुमान जी ने ये चमत्कार अपने भक्तों के समक्ष दिखाया है। ये खूबसूरत नज़ारा वहां मौजूद किसी एक कैमरे मे नहीं बल्कि मोबाइल आदि के कई कैमरों में कैद हुआ। वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ-साथ मंदिर के पुजारी भी इस चंद सेकेंड के चमत्कार को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।

बता दें बजरंग बली के इस ओखलेश्वर धाम में इससे पहले भी कई चमत्कार देखे जा चुके हैं। लेकिन मौजूदा वक्त में जो तस्वीर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है और इसे देखने के बाद हर कोई इस बात को मान रहा है, कि इस प्रतिमा में साक्षात हनुमान जी का वास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े