Monday, December 11, 2023

फिल्म एक्टर राज चौहान का दुर्गापूजा पर संस्कृति से ओतप्रोत ‘ग्रांड दशहरा फेस्टिवल’ की मचेगी धूम

-गुरुग्राम में पहली बार दशहरा के मौके पर 23-24 अक्टूबर को दो दिवसीय स्वस्थ्य मनोरंजन का पारिवारिक कार्यक्रम ‘राज चौहान नाइट्स ग्रांड दशहरा शो’

प्राण शर्मा
गुड़गांव। फिल्म एक्टर व हरियाणवी लोककला एवं स्वस्थ्य मनोरंजन के प्रसिद्ध नाम राज चौहान ने पहली बार शहर में दशहरा पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की घोषणा की है ।
आज शनिवार को राजपूत वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज चौहान ने दो दिवसीय मेगा एंटरटेनमेंट ‘राज चौहान नाइट्स ग्रांड दशहरा शो’ कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।
उन्होंने बताया‌कि आगामी दुर्गापूजा के पवित्र अवसर पर देशी संस्कृति से ओतप्रोत पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में 23 व 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से रात 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस मेगा शो के पहले दिन 23 अक्टूबर को समाजसेवी व पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख (भाजपा) नवीन गोयल तथा दशहरा के दिन मुख्य अतिथि बोधराज सीकरी व अंकित अलघ मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे।
इस मौके पर राज चौहान ने बताया, ग्रांड एंटरटेनमेंट शो में मां दुर्गा को समर्पित भक्तिभाव से गरवा नृत्य, फिल्म आधारित गीतों पर डांस, सिंगिंग (लोकगीत व फिल्म से संबंधित) के अलावा, बच्चों के मनोरंजन से संबंधित कई प्रतियोगिताएं आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।
मेगा फेस्टिवल में गुरुग्राम सहित दिल्ली-एनसीआर के प्रसिद्ध गायक चन्नी मस्ताना, लव मक्कड़ के साथ ही माही, लता, ममता, शिवानी आदि महिला कलाकार मनमोहक नृत्य व मधुर गायन से मनोरंजन प्रस्तुत करेंगी।
आज पत्रकारों से बातचीत में राज चौहान ने कहा –
दशहरा-दीवाली जैसे हमारे पवित्र त्योहार समाज व दुनिया को संदेश प्रेम, भातृत्व, अपनापन और सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं।
ऐसे मौके पर हमारा मनोरंजन भी स्वस्थ्य व सुंदर होने चाहिए । ताकि हम परिवार व बच्चों सहित ऐसे पवित्र त्यौहार का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि मनोरंजन के नाम पर किसी भी प्रकार के भोंडापन से समाज व परिवार को बचाना भी इस दशहरा फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि आगामी ‌दशहरा जैसे फेस्टिवल में आए मेहमान व दर्शक मनोरंजन के दौरान शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों का भी भरपूर आनंद उठाएंगे।
उन्होंने कहा, चारो तरफ से कवर आयोजन स्थल की सुरक्षा व स्वच्छता का भी खास ध्यान रखा जाएगा।
इस पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी रावल, संजय बिष्ट, नीरज सिंह, आरपीएस चौहान, कृष्ण सैनी, अधिवक्ता कावेरी, धूम सिंह, जीत सिंह राघव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े