Monday, December 11, 2023

सिंगर गुलशन सुमन ने ‘हर दिल कुछ कहना चाहता है ‘ मिडास टॉक का किया आयोजन

-राष्ट्र प्रथम-
अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए ऐसे कई व्यक्ति है जो संघर्ष करके अपने जीवन की बुलंदी हासिल कर चुके हैं उन्ही महान हस्तियों के लिए दिल्ली के मयूर विहार में स्थित क्राउन प्लाजा होटल में मिडास टॉक द्वारा हर दिल कुछ कहना चाहता है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को बॉलीवुड सिंगर व म्युजिक कम्पोजर गुलशन सुमन और मिडास टॉक के फाउंडर नवीन कुमार द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीवी एक्ट्रेस मौली गांगुली और सिम्पल कौल ने शिरकत की। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि और मोटिवेशनल स्पीकर उपस्थित रहे। मिडास टॉक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी स्पीकर्स जीवन को जीने का और अपने लक्ष्य को पूरा करने सलीका बताया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित व गणेश वंदना करके की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन पायल नैब हांडा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर गुलशन सुमन ने अपने नए गाने ये गुफ्तगू कैसी की लॉन्चिंग की जिसे गुलशन सुमन द्वारा गाया गया हैं और पायल नैब हांडा द्वारा लिखा गया हैं। जिसकों दर्शकों ने काफी प्यार दिया। इस कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े