Monday, December 11, 2023

Alert : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में पिछले साल त्योहार के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आए हनुमान जयंती समारोह को आयोजकों के परामर्श से नियंत्रित किया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इसने कहा कि आयोजकों ने क्षेत्र में हनुमान जयंती जुलूस निकालने की अनुमति के लिए आवेदन किया था और मार्ग को विनियमित किया गया है।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक (Special Commissioner of Police (law and order) Deependra Pathak) ने कहा, “जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह आयोजकों के परामर्श से आयोजित किया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हो।” पुलिस ने मंगलवार को जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। गुरुवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों से हनुमान जयंती के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े