Monday, December 11, 2023

अरूण शर्मा “लक्की हिन्दुस्तानी” ओएसिस नेशनल ह्यूमन राइट्स प्रोटैक्शन काउंसिल के चीफ एडवाइजरनियुक्त।

राष्ट्र प्रथम संवाददाता

आम जनमानस के मूलभूत अधिकारों एवं उनके हितों के लिए कार्यरत्त संस्थाओएसिस नेशनल ह्यूमन राइट्स प्रोटैक्शन काउंसिल की अध्यक्ष डॉ. सुषमा जीद्वारा अनेकों धार्मिक सामाजिक संस्थाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहे वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार अरुण शर्मा “लक्की हिन्दुस्तानी” की सामाजिक धार्मिक गतिविधियों एवं राष्ट्रहित समाजहित के प्रति रुचि को देखते हुए उन्हेंओएसिस नेशनल ह्यूमन राइट्स प्रोटैक्शन काउंसिल दिल्ली के चीफ एडवाइजरके दायित्व पर नियुक्त किया गया है।

“लक्की हिन्दुस्तानी” वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, किसान कल्याण परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, मोदी फॉर पीएम ऑर्गेनाइज़ेशन दिल्ली प्रदेश संयोजक के दायित्व पर कार्यरत्त है। अरुण शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह आम जनमानस के मूलभूत अधिकारों व उनकी हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है। ओएसिस नेशनल ह्यूमन राइट्स प्रोटैक्शन काउंसिल के  चीफ एडवाइजर के दायित्व पर नियुक्त होने के पश्चात अब इस कार्य को करने में अधिक गति मिलेगी, जिससे पहले से अधिक जनसेवा का कार्य संभव होगा। “लक्की हिन्दुस्तानी” ने डॉ. सुषमा जीका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो राष्ट्रहित समाजहित में आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति  में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे। उनकी नियुक्ति पर शुभचिंतकों ने  “लक्की हिन्दुस्तानी” को बधाई देते हुए आम जनमानस के अधिकारों की पूर्ति व समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े