कटिहार/रूपेश कुमार : आम लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में स्वास्थ्य का स्थान सबसे महत्वपूर्ण है और गठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री बनने पर जिस तरह देर रात खुद अस्पतालों के निरीक्षण पर निकल रहे थे लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया था कि आने वाले समय में स्वास्थ्य महकमे मे भी अच्छी शुरवात होंगी लेकिन कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इनके अंदर पड़ने वाली अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (Health Centre).
मोहम्मदिया (सीएचसी) मे अनियमितताएं देख आप दंग रह जायेगे। हसनगंज स्वास्थ्य केंद्र (Health Centre) पर लोगों को सही से पानी तक नहीं मिल रहा है महीनों से ट्यूबवेल खराब होने की बात बताई जा रही है। गरीबो को मिलने वाली जीवन रक्षक दवाएं के बदले अस्पताल के कमरे मे एक्सपायरी दवाओं का जखीरा रखा हुवा है। हसनगंज प्रखंड मुख्यालय के उप स्वास्थ्य केंद्र के कार्यलय लिखें कमरे में छोटे बड़े सैकड़ो कार्टून मे दवाई रख कर बाहर से ताला लगा दिया गया है इसका खुलासा तब हुआ ज़ब ग्रामीणों की नजर जिस कमरे मे एक्सपायरी दवाई रखी गई थी उसके खिड़की खुली होने पर लोगो ने दवा निकाल कर देखा तो दवा पेकिंग की तिथी मार्च 2021और 18 महीने के बाद एक्सपायरी लिखी दवा कमरे मे बंद कर रखी गई है। वही बंद कमरे में अन्य कार्टून के ऊपर एक्सपायरी डेट अप्रैल 2021 लिखी हुई मौजूद है इनसब के बीच जो दवा एक्सपायर नहीं भी हुई है उसे एक्सपायरी बताकर वहाँ राख दिया गया है। वहीं हसनगंज प्रखंड के जिला परिषद मो शहीद अख्तर ने इसको लेकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करते हुए कहा की स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा इस तरह का कृत्य निंदनीय और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए सरकार को लिखित शिकायत करने की बात कही है। जनता अपना इलाज कराने हॉस्पिटल जाता है तो अस्पताल (Hospital) का डॉक्टर और वहां के अधिकारी मात्र 1 या दो गोली देकर बाहरी दवाई लिख भेज दिया जाता है। कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज सुविधा मिलने के बाद भी मरीजों को उचित उपचार और दवाई नहीं मिलती है।