Monday, December 11, 2023

Delhi House Collapse: दिल्ली के रोहिणी में गिरा तीन मंजिला मकान, दहशत से सहम गए लोग

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 में एक मकान (Delhi House Collapse) ढह गया। मकान के गिरते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि घटनास्थल के आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, रोहिणी के सेक्टर 16 स्थित एक घर के गिरने (Delhi House Collapse) के बाद उसमें आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया है। वहीं, जो पुराना मकान (ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर) ढहा है वो खाली था। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मलबे में दबी गाड़ियां

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को करीब डेढ़ बजे मकान गिरने की जानकारी मिली। आसपास के लोगों से पता लगा कि मकान खाली था। पुलिस व दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य में जुटी है। किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान के पास खड़ी कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। मकान बहुत पुराना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े