प्राण शर्मा
गुड़गांव। गुरुग्राम की आईएमए ( इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) मिशन पिंक हेल्थ की टीम ने आइडल सीनियर सिटीजन फेडरेशन गुरुग्राम के साथ मिलकर आर्य कन्या विद्या मंदिर स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता के एक शिविर का आयोजन किया गया।
आईडल सीनियर सिटीजन फेडरेशन गुरुग्राम के प्रधान श्री पी एन मोंगिया तथा वाइस प्रेसिडेंट श्री सुभाष दुरेजा ने मीडिया को बताया कि आईएमए मिशन पिंक हेल्थ की अगुवाई में गुरुग्राम के कई जाने-माने डॉक्टरो ने इसमें हिस्सा लिया ।
इस टीम ने लगभग 600 बालिकाओं की (Hb) खून की जांच की तथा जिन बालिकाओं में खून की कमी पाई गई ।
उन्हें आयरन की दवाइयां भी वितरित की गईं। इस टीम ने बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य, संतुलित आहार, एनीमिया, टीकाकरण, व्यायाम के लाभ तथा माहवारी आदि के बारे में भी विस्तार से बालिकाओं को अवगत कराया और आवश्यक जानकारी दी ।
इस विद्यालय की तमाम बालिकाओं ने इस संपूर्ण आयोजन में पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर इस आयोजन का लाभ उठाया ल फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री सुभाष दुरेजा ने अपने दिवंगत सास, ससुर श्रीमती चंद्रकांता हसीजा एवं श्री धर्मचंद हसीजा की स्मृति में सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट प्रदान किया । फेडरेशन के अध्यक्ष श्री पीएन मोगिया ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दैनिक दिनचर्या, खान पान तथा स्वस्थ कैसे रहे आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
आईएमए की डॉक्टर सविता चौधरी एवं पिंक हेल्थ मिशन की सेक्रेटरी डॉक्टर रीमा गोयल ने बताया कि मिशन पिंक हेल्थ के तहत वे पिछले 6 वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 20,000 बच्चों ने इसका लाभ उठाया है ।
इस मिशन मे डॉक्टर वंदना नरूला, डॉक्टर सुमन बिश्नोई, डॉक्टर प्रतिभा अग्रवाल, डॉक्टर रमा यादव, डॉक्टर सुनीता जोशी, डॉक्टर ज्योति यादव आदि ने अपना योगदान दिया। स्वास्थ्य पिंक हेल्थ मिशन आयोजन कैंप को सफल बनाने में आइडल सीनियर सिटीजन फेडरेशन गुरुग्राम की टीम के अध्यक्ष पीएन मोंगिया, नरवीर लाल चौधरी जनरल सेक्रेटरी, उपाध्यक्ष श्री सुभाष दुरेजा, एनडी मदान, श्री रोहिल्ला ऑडिटर, श्रीमती पूनम दुरेजा एवं शबनम थरेजा आदि फेडरेशन की कार्यकारिणी सहित अनेकों सदस्यों ने भी आयोजन को सफल बनाने में भाग लेकर योगदान किया ।
यह भी पढ़े