प्राण शर्मा
गुड़गांव। देश विदेश में हो रही मानव तस्करी के प्रति आम लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से वाक फोर फ्रीडम का आयोजन किया गया। इस समस्या को उजागर करने और आम आदमी तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हमारे देश में लगभग सौ स्थानों पर इस मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे कार्यकर्ताओं ने सामूहिक मौन पदयात्रा निकाली ।
गुड़गांव में इसका आयोजन सैक्टर उनतीस स्थित लैजर वैली पार्क में किया गया। इस पदयात्रा के दौरान यह लोग इस बिषय से संबंधित नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने मानव तस्करी को रोकने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन द मूवमेंट इंडिया द्वारा सहयोगी संस्थाओं – पारी , रैड क्रास हरियाणा ,सेवा ट्रस्ट यू के , द अर्थ सैवियर फाउंडेशन , और एचडीएफसी सेल्स के साथ मिलकर गुरु ग्राम नगर में किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजकों की मानें तो जब प्रत्येक भारतीय जागरूक होगा । इसमें संलिप्त लोगों को की पहचान और रोकने में भागीदारी निभायेगा। तभी मानव तस्करी पर काबू पाया जा सकता है ।