Monday, December 11, 2023

उत्तराखंड में अतिक्रमण के नाम पर आवास एंव प्रतिष्ठानों के ध्वस्तीकरण सरकार की निति के विरोध में मुवानी की सडकों पर उतरे ग्रामीण, बाजार किया बंद निकाला जूलूस

दीपक जोशी
पिथौरागढ़।
जिले के रामगंगा घाटी के सबसे बड़े कस्बे मुवानी में आज हाईकोर्ट के ध्वस्तीकरण आदेश के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा की अगुवाई  में समस्त मुवानी धाटी के ग्रामीणों ने नगर में जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ओर धरना  प्रदर्शन किया   इस दौरान व्यापारियों ने अतिक्रमण के नाम पर गरीब जनता में भय का माहौल बनाने के विरोध में आधे दिन तक मुवानी बाजार को बंद रखा।
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने स्थानीय लोगो के साथ धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर उत्तराखंड के गरीब तबके के लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग वर्षों से छोटे छोटे काम धंधे कर के अपना रोजगार एंव परिवार का भरण पोषण कर आजीविका चला रहे हैं उन्हें बेरोजगार एंव आश्रय हीन करने पर प्रदेश की भाजपा सरकार तुली पड़ी है। उन्होंनें कहा कि जिन लोगों ने अपने आशियाने सड़क के किनारे बनायें है वे मूल एंव स्थाई तौर पर इन्हीं क्षेत्र के निवासी है जिन्होंने अपनी जीवन भर की मेहनत की कमाई कर अपना आश्रय बनया है राज्य बनने की इतने वर्ष बाद आज उनसे तमाम विभागों द्वारा कहा जा रहा है कि आप अवैध निर्माण कर रह रहे हो,एक और प्रदेश सरकार कह रही है कि हम राज्य से पलायन रोक रहें है और दूसरी और वर्षों से बस रहे लोगों के आश्रय तोड उनको बेघर कर पलायन करने पर मजबूर कर रही है उन्होंने  कहा कि इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक कि लड़ाई लडेंगे एंव गरीब जनता को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे  सभी लोग साथ देंगे और किसी भी कीमत पर गरीबो के खिलाफ अत्याचार नहीं होने देंगे।  क्षेत्रवासियों ने कहा कि जल्द ही सम्पूर्ण मुवानी धाटी का शिष्टमंडल द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलवंत मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल दीप सिंह बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता शोबन सिंह कार्की, कैप्टन श्याम कार्की, कैप्टन शेर सिंह ओझा, संजय भट्ट, संजय लाल वर्मा, राजू खोलिया, महेन्द्र खोलिया, जीवन बोरा, हेम पाल, प्रेम सिंह, कुन्दन मनोला, दिगम्बर पाल, दिगम्बर कार्की, नारायण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कैलाश जोशी, सुरेन्द्र पुजारा, मोहन राम आर्य, जगदीश कापड़ी, बसन्त चौसाली, शिवराज सैलोनी, दीवान सिंह बोरा, गुमान सिंह बोरा, चंदन मेहता, तेज सिंह मंगला, मोहन सिंह भण्डारी, राजू बोरा, पप्पू भण्डारी, नरेन्द्र पानू, दीवान भण्डारी, नारायण भट्ट, कल्याण सिंह बोरा, जानकी खोलिया, नीरू देवी, कौशल्या खनका, रेणु टम्टा, प्रज्ञा टम्टा, रवि मारकुन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े