थाना गंगोलीहाट पुलिस ने अल्टो कार में 15 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की
दीपक जोशी / राष्ट्र प्रथम
जनपद: पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी धारचुला श्री परवेज अली, के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनांक 16.10.2023 को थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान गुप्तड़ी के पास बेरीनाग रोड में एक अल्टो कार संख्या UK05TA- 2907 में 15 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की । अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है । पुलिस टीम को कार से अभियुक्त का मोबाइल व 2 सिम भी बरामद हुए । बरामदा माल के आधार पर थाना गंगोलीहाट में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया ।