Monday, December 11, 2023

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लिया

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister of India Shri Narendra Modi) ने आज मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। सैन्य कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन की थीम ‘रेडी, रिसर्जेंट, रिलेवेंट’ है। इस सम्मेलन के दौरान, सशस्त्र बलों में सामंजस्य और युद्ध-कौशल सहित राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सशस्त्र बलों की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने की दिशा में सिक्योरिटी इकोसिस्टम में प्रगति की भी समीक्षा की गई।
इस सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडरों और रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साथ समावेशी व अनौपचारिक बातचीत भी आयोजित की गई, जिन्होंने विचार-विमर्श में योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े