-राष्ट्र प्रथम-
नई दिल्ली: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्स में गुरुवार शाम को डायमंड बुक्स द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में प्रख्यात लेखिका रिंकल शर्मा की पुस्तक “भारत की 75 वीरांगनाएं” तथा अटल फाउंडेशन की संयोजक पुष्पिता अवस्थी की पुस्तकों “आंखों की हिचकियां, अनुभव और अनुभूतियों” का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम में डायमंड बुक्स के उप चेयरमैन मनीष वर्मा ने सभी अतिथियों का शॉल, स्मृति चिन्ह और पुस्तक देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आलोक यात्री ( वरिष्ठ पत्रकार एवम लेखक) एवम मुख्य अतिथि सुभाष चंदर (वरिष्ठ उपन्यासकार एवम व्यंग्यकार) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि लक्ष्मी शंकर बाजपई द्वारा की गई। रत्ना सिंह ने अवधि और हिंदी भाषा में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन डॉ राजेश कुमार ‘मांझी ‘ द्वारा किया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रख्यात लेखक बाल स्वरूप राही, अनिमेष शर्मा, विक्रम विनय सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, शकील अहमद सैफ़, रेणु अंशुल, रविन्द्र सिंह, एस के सिंघल, नरेश सांडिल्य,टेकचंद ‘ संस्कारी ‘, मनीष वर्मा, अमित शर्मा एवम अर्जुन, इत्यादि उपस्थित थे।
रिंकल शर्मा की “भारत की 75 वीरांगनाए” एवम पुष्पिता अवस्थी की “आंखों की हिचकियां, अनुभव और अनुभूतियों” का सफल लोकार्पण
यह भी पढ़े