Monday, December 11, 2023

सेवा पखवाड़े में चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा – गार्गी कक्कड़ भाजपा

प्राण शर्मा
गुडगांव । भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में जिला के सभी मंडल अध्यक्ष, एवं मंडल प्रभारियों की एक बैठक जिला कार्यालय गुरु कमल पर संपन्न हुई।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सेवा पखवाड़े में हुए अभी तक के कार्यों की समीक्षा एवं आगमी 3 दिन में होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार करते हुए कहा कि सभी मंडलों के प्रभारी अपने-अपने मंडलों में अगले तीन दिन मंडल प्रवास पर रहेंगे।
और मंडलों के कार्यक्रमों को देखेंगे।
सेवा पखवाड़े के तहत जिले में आगामी तीन दिनों में अलग-अलग स्थान पर रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच शिविर लगाए जाऐगें । जिसमें निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा । आगामी एक और दो अक्टूबर को सभी मंडलों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा।
गार्गी कक्कड़ ने कहा कि 9 साल पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आहान किया था। देश के नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए अत्यधिक उत्साह दिखाया। परिणाम स्वरुप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया।
स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर , और आस-पास के कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते हैं ।
हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर  जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, जिला विस्तारक सत्यवीर गांधी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, राजेश अरोड़ा, सोनाली मित्रा , सतीश नागर, कार्यालय मंत्री यादराम जोया, अर्जुन शर्मा, बिंदु भार्गव, वेद प्रकाश यादव, धर्मेंद्र यादव, श्रवण आहूजा, अरुण शुक्ला, कृष्ण यादव, रामकिशन राघव, गौरव चुघ, प्रियव्रत कटारिया, अभय चौहान, मुकेश शर्मा, नितिन शांडिल्य, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, अरुण बंसल, रामनिवास यादव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े