गुरुग्राम नगर निगम अधिकारी करें तुरंत समस्या का समाधान
प्राण शर्मा/राष्ट्र प्रथम
गुड़गांव। समाजसेविका युवा नेत्री योगिता कटारिया का कहना है कि सैक्टर चार के स्थानीय निवासियों को अनिवार्य नागरिक सुविधाओं से गुरु ग्राम नगर निगम प्रशासन द्वारा जानबूझ कर वंचित रखा जा रहा है ।
उन्होंने कहा है कि गुड़गांव प्रशासन भी इस मुद्दे पर मौन साधे है। उन्होंने इस मामले में मीडिया को बताया है कि यहां पर सफाई अव्यवस्था बेहद ही शोचनीय है । यहां पर बहुत ही गंद तो मचा हुआ है। इस संबंध में समाजसेविका योगिता कटारिया ने मीडिया को बताया कि अभी तक तो गुरु ग्राम नगर निगम अधिकारियों ने इधर ध्यान देना भी जरूरी नहीं समझा है।
संबंधित अधिकारियों के कान पर जूँ भी नहीं रेंग रही है। उन्होंने बताया है कि यहां तक कि जहां खुदाई हो रही है। उसके आसपास कोई किसी भी प्रकार की बैरिकेडिंग भी नहीं यहां नहीं लगाई है ।
इससे इस बात की आशंका है कि आते जाते कोई आदमी इन सरियों पर गिर सकता है । इससे वह बुरी तरह से घायल होगा । यहां तक कि उसकी जान चली जाने का खतरा यहां बना हुआ है। उन्होंने बताया कि किसी भी आकस्मिक दुर्घटना होने पर इस प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों पर या गाज गिरेगी।
उन्होंने कहा कि गुरु ग्राम नगर निगम अधिकारियों को इससे शायद कोई भी फर्क भी नहीं पड़ेगा। क्योंकि वो सब पहले से ही इतने बेशर्म हो चुके हैं की उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला अगर ऐसा हुआ तो यह सब कुछ अख़बार में छपेगा। इसके बाद दो चार अखबारी नेताओं को अपनी छवि चमकाने की पड़ेगी ।
उनकी कथित लीडरगिरी और नेता गिरी बाहर निकालने का मौका मिल जाएगा । मगर आज वह तथाकथित नेतागण इस समस्या के समय रहते समाधान करवाने के लिए काम न करते हुए अपनी अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं ।यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक है ।
उन्होंने कहा है कि सिर्फ और सिर्फ इस क्षेत्र की जनता को आगाह कराने के लिए यह तथ्य सार्वजनिक किया जा रहा है। समाजसेविका योगिता कटारिया ने कहा है कि गुरु ग्राम नगर निगम के अधिकारियों को चाहिए कि वह समय रहते जागें और इस जनसमस्या का संज्ञान ले कर इस समस्या का समाधान के लिए यहां पर बैरिकेडिंग करवा दिया जाए तो यह जनहित में तो बहुत ही अच्छी और प्रशंसनीय बात होगी।