उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन उन्नाव द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर -16 क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रथम चरण का ट्रायल सम्पन्न हुआ।
आज हुए ट्रायल में जिले के करीब आधा सैकड़ा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और बल्लेबाजी, गेंदबाजी व कीपिंग में अपना दमखम दिखाया।
ट्रायल मुख्य चयनकर्ता नवीन सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, कैलाश नेगी व ओम मिश्रा की देखरेख व एसोसिएशन के महामंत्री पी0 के0 मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी , संजय श्रीवास्तव, मंसूर खान व संयुक्त सचिव राजेश चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि आज हुए ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों की दो टीमें बनाई जाएंगी जिनके मध्य मैचों के आयोजन कराया जाएगा। तदोपरांत प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़े