Monday, December 11, 2023

आशा वर्कर्स यूनियन और हरियाणा प्रदेश के मुख्य प्रधान सचिव के बीच समस्या समाधान के लिए आवश्यक चर्चा हुई

प्राण शर्मा/राष्ट्र प्रथम
गुड़गांव । हरियाणा प्रदेश में आंदोलनरत आशा वर्करों और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर की अध्यक्षता में सोमवार को दूसरे दौर की मीटिंग हुई।
इस बैठक में मुख्य प्रधान सचिव खुल्लर ने मांगों के संबंध में आंदोलन कारी नेताओं को आश्वस्त किया कि अगले एक सप्ताह के अंदर वह मुख्यमंत्री के साथ इस बिषय पर आवश्यक चर्चा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि इस के बाद हरियाणा सरकार द्वारा कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है ।
इस पर आशा वर्कर्स यूनियन‌‌के नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार कि हरियाणा सरकार द्वारा हमारी मांगों का संतोषजनक निपटारा नहीं मिलेगा। हमारा यह संघर्ष अनिश्चितकालीन जारी रहेगा ।
आशा वर्कर यूनियन हरियाणा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 18-19 अक्टूबर को सरकार के मंत्रियों और विधायकों के दरवाजों पर 24 घंटे के पड़ाव डाले जाने का ऐलान भी किया गया है ।
इस संबंध में प्राप्त समाचार के अनुसार पंचकूला के रेड बिशप टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में हुई इस मीटिंग में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के अलावा NHM के निदेशक राज नारायण कौशिक, आशा कॉर्डिनेटर चांद सिंह मदान आदि अधिकारी भी सम्मिलित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े