Monday, December 11, 2023

बिहारी लड़के के गाने पर झूमा देश…

दुनिया में कौन- कब वायरल हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। किसकी किस्मत कब चमक जाए यह कोई नहीं जानता। जी हां कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के समस्तीपुर से जहां के एक लड़के ने बॉलीवुड के कई गाने को गुनगुनाकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस लड़के की गायकी को आम आदमी ही नहीं बड़े बड़े सितारे भी सुनकर उसके मुरीद हो गए हैं।

इस लड़के की पहचान समस्तीपुर के अमरजीत जयकार के रूप में हुई है। कुछ दिनों पहले ही इसने अपने सोशल मीडिया पर एक सांग डाला था जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में अमरजीत साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ का हिट गाना ‘दिल दे दिया है’ गाते नजर आ रहे हैं। यकीन मानिए उनकी आवाज इतनी शानदार है कि आप भी उनके फैन हो जाएंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा- यह लड़का कौन है? शानदार। कृपया मेरे साथ इसका नंबर साझा करें। वायरल क्लिप में अमरजीत खेत में गाना गा रहे हैं। उनके हाथ में एक टूथब्रश है, और आसपास दो बच्चे हैं। ऐसा लगता है कि टूथब्रश करने दौरान उन्होंने बस गाना गाया और रिकॉर्ड करके वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जिसे देखकर प्रोफेशनल सिंगर भी हैरान रह गए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े