विधायक सुधीर सिंगला ने इस आयोजन का उद्घाटन किया
प्राण शर्मा
गुड़गांव। आज गुरुग्राम के विधायक श्री सुधीर सिंगला ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के समापन दिवस और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर 2 अक्टूबर 2023 को एक आवाज संस्था द्वारा आयोजित चतुर्थ -रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया ।
आज के इस कार्यक्रम में सूरज गोयल जी, शीतला मंडल अध्यक्ष प्रियव्रत कटारिया, अर्जुन शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी पिंटू जी, भाजयुमो कोषाध्यक्ष और एक आवाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, प्रमोद कौशिक,धीरज गुप्ता,सुनील सिंगला जी, चुनाव आयोग प्रकोष्ठ से जिला सह प्रमुख सुरेंद्र डागर, देवेंद्र यादव, ईश्वर मित्तल जी, रामकिशन गुप्ता जी, कमल सलूजा जी, राजेश गुप्ता, राजीव मित्तल, महेश यादव, विजय परमार, अजय जैन, सुमित कपूर, हरी गोयल तलवाड़िया, संदीप गुप्ता, कमल सलूजा जी, अमित सैनी, अक्षित, उत्कर्ष, राहुल, साहिल पंडित, संदीप यादव और निशान्त अहलावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।