पीड़िता सुकांति (5) शुक्रवार सुबह करीब छह बजे शौच के लिए जा रही थी,
तभी आवारा कुत्तों (stray dogs) ने उस पर हमला कर दिया।
कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया (Koriya) जिले में शुक्रवार को आवारा कुत्तों (stray dogs) के हमले में पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई घटना बैकुंठपुर के मार्गदर्शन स्कूल रोड के पास शुक्रवार तड़के हुई।
पुलिस के अनुसार सुकांति (5) शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे शौच के लिए जा रही थी, तभी आवारा कुत्तों ((stray dogs)) ने उस पर हमला कर दिया। हमले में पीड़िता को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई।बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस स्टेशन अश्विनी के स्टेशन हाउस अधिकारी ने कहा, “घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस (Police) अपराध स्थल पर जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।