Monday, December 11, 2023

HIV-positive : उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल में 44 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए

नैनीताल, उत्तराखंड: सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी सेंटर प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह ने कहा कि हल्द्वानी जेल में 44 कैदी ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और एक महिला कैदी (female prisoner) भी एचआईवी पॉजिटिव (HIV-positive) पाई गई है।
डॉ. सिंह के मुताबिक जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
कैदियों (prisoners) के इलाज ( treatment) की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित रोगियों का इलाज किया जाता है, मेरी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है।”
डॉ. सिंह ने कहा, “जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित होता है, उसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) {National AIDS Control Organisation (NACO)} के दिशानिर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं।”

डॉ सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच कर रहा है, ताकि एचआईवी संक्रमित (HIV-infected) कैदियों का समय पर इलाज हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
Live Tv
Market Live
अन्य खबरे
यह भी पढ़े