सत्य आचरण एवं न्याय पथ पर अडिग मनुष्य कभी विचलित नही होता जिला मंत्री राजेश तिवारी
राष्ट्र प्रथम
प्रयागराज। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने यह अभिव्यक्ति वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बच्चा पाण्डेय से उनके निज निवास भरारी माण्डा में मिलने पर कही।ज्ञातव्य कराते चले कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बच्चा पाण्डेय काफी बीमार चल रहे हैं जिन्हें मिलने हेतु जिला मंत्री अपने क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियों को साथ लेकर उन्हें देखने हेतु पधारे थे।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने मृदुलोद्बोधन करते हुए कहा कि यदि मनुष्य सत्य आचरण एवं न्याय पथ पर अडिग है तो वह कभी विचलित नही होता और बड़े से बड़े मुसीबतों को ईश्वर का नाम लेते हुए पार कर जाता है क्योंकि सत्य एवं न्याय ही ईश्वर का मूलभूत स्वरूप है और जहाँ श्रीकृष्ण हैं वही विजय है।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कोई भी व्यक्ति सत्य एवं न्याय पर तभी अडिग होता है जब ईश्वर की उसपर साक्षात कृपा हो जाती है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षुदीप के अमृतवचन में वर्णित किया कि यदि मानव की आत्मा वास्तविकता में सत्य एवं न्याय पर अडिग है तो मानव अल्पायु से दीर्घायु की ओर बढ़ जाता है और साथ ही साथ जिला मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बच्चा पाण्डेय के जल्द स्वस्थ हो जाने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बच्चा पाण्डेय के अतिशीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और साथ ही साथ जिला मंत्री के लिए कहा कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के एक अनमोल रत्न हैं जो आध्यात्म जगत का ज्ञान प्रवाहित कर मानव जीवन को सफल बनाने हेतु प्रयासरत रहते हैं।इस आध्यात्मिक अमृत वचन के अवसर पर समाजसेवी राममनु बिन्द,रवि रत्नाकर,राकेश पाण्डेय सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।