देश

आने वाला जाएगा राजा,रंक फकीर;मिट्टी की यह काया है क्यों चलाए गुमान के तीर जिला मंत्री राजेश तिवारी

राष्ट्र प्रथम
प्रयागराज। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने यह अभिव्यक्ति वरिष्ठ समाजसेवी धीरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम सुहास से उनके स्व० माता जी के महापात्र के विदाई के कार्यक्रम में वर्णित किया।ज्ञातव्य कराते चले कि धीरेन्द्र पाण्डेय सुहास कोरांव के स्थायी निवासी हैं और समाज में रहकर समाजसेवा करना ही अपना मूल धर्म बना रखा है।गरीबों-दुखियारों के उत्थान हेतु श्री पाण्डेय सतत प्रयासरत रहते हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने क्रंदनयुक्त स्वरोंद्बोधित किया कि आने वाला जाएगा राजा,रंक फकीर;मिट्टी की यह काया है क्यों चलाए गुमान के तीर साथ ही साथ जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मनुष्य को प्राप्त शरीर छिति,जल,पावक,गगन एवं समीर से मिली है और पुनः यह इन्हीं में विलीन हो जाएगी केवल कुछ बचेगी तो एक मुट्ठी राख जो मिट्टी के रूप में दिखाई देगी।जिला मंत्री ने इन शब्दार्थों के साथ स्पष्ट किया कि जो गति राजा की वही गति सबकी अतः मनुष्य को किसी भी बात का घमण्ड या गुमान नही करना चाहिए।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के दीप ज्योति से वर्णित किया कि इस जगत का मूल सार केवल व केवल प्रेम है।प्रेम से ही इतना विशाल हाथी मनुष्य के इशारे पर चलता है।प्रेम से तोता मनुष्य जैसी मृदुल आवाज बोलने लगता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मनुष्य के अन्तर्मन में हमेशा प्रेम एवं दया का आविर्भाव होना चाहिए अन्यथा मनुष्य एवं पशु में कोई अन्तर नही है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री जी के साथ हमलोग नित नवीन मानव-कल्याण एवं मानव-उद्धार के बातों का ज्ञानार्जन करते हैं और जिला मंत्री पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती है।इस मार्मिक अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ प्रचारक विंध्यवासिनी यादव,आचार्य प्रकाशानन्द एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}