दशरथ मांझी के नाम पर खुलेगा वृद्ध आश्रम।

कुमार सुंदरम
बिहार: बाल कलाकार लाडो बनी पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आज कहा की लाडो बनी फैंस एसोसिएशन पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के सम्मान में वृद्ध आश्रम स्थापित करेगा ।
इस अवसर पर, पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी ने फ्रेशेट वाटर की लॉन्चिंग की। भगीरथ मांझी ने कहा, “मैं मिनरल वाटर की लॉन्चिंग पर बहुत खुश हूं। यह पानी न केवल स्वच्छ और शुद्ध है, बल्कि यह हमारे समाज के विकास में भी योगदान करेगा।”
भगीरथ मांझी ने आगे बताया कि वृद्धाश्रम बनाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम मिनरल वाटर की बिक्री से होने वाले लाभ को वृद्धाश्रम के निर्माण में उपयोग करेंगे। यह हमारे समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।”
लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने कहा, “मैं अपनी बेटी लाडो बानी पटेल के जन्मदिन पर बहुत खुश हूं। वह एक अच्छी बेटी है और वह अपने लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट के माध्यम से नेक काम कर रही है। लाडो बानी पटेल फैंस क्लब ट्रस्ट की अध्यक्ष हूं और मुझे गर्व है कि मेरी बेटी इस ट्रस्ट की ब्रांड एम्बेसडर है। वह vodhika shop कंपनी, futtru ott , future bright study center. और अन्य कई कंपनियों की भी ब्रांड एम्बेसडर है। आज, हमारे यहां कई अतिथि आए थे जिन्होंने मेरी बेटी को बधाई दी। मैं उसकी इस पहल की सराहना करती हूं और उसे अपना पूरा समर्थन देती हूं। मैं आशा करती हूं कि वह अपने इस मिशन को आगे बढ़ाती रहेगी और लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।”