
राष्ट्र प्रथम न्यूज़ नेटवर्क
पूर्वी दिल्ली। लोनी रोड़ स्थित ईश्वर एंड संस टिंबर ट्रेडर्स पर शाहदरा जिला एसडीएम तपन झा के नेतृत्व में 10 मई को भारत-पाक युद्ध को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए टिंबर मर्चेंट एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन लोनी रोड़ के सहयोग से माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाहदरा जिला तहसीलदार मृत्युंजय कुमार, इंदू भसीन, आलोक द्विवेदी, स्मृति सक्सेना, पुलिस विभाग, बिजली विभाग, अग्नि शमन विभाग सिविल डिफेंस के वॉलियटर मुख्य रूप से मौजूद रहे। माॅक ड्रिल के दौरान शाहदरा एसडीएम तपन झा ने बताया ब्लैक आउट में सरकार एवं प्रशासन के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। किसी भी समाचार को सुनकर उत्तेजित नहीं होना चाहिए। संयम नहीं खोना चाहिए। एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टिंबर मर्चेंट एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मित्तल, महासचिव गौरव बंसल, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता सहित व्यापारी भाइयों का विशेष सहयोग रहा।