राजनीति

जनकल्याणकारी जे०बी०एन०फॉउन्डेशन एवं योगदान फॉउन्डेशन की सराहना किए जिला मंत्री राजेश तिवारी

राष्ट्र प्रथम
प्रयागराज। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री ने जनकल्याणकारी जे०बी०एन० फॉउन्डेशन के संस्थापक राकेश मिश्रा धरमपुरा बिजौरा मेजा एवं योगदान फॉउन्डेशन के संस्थापक अनुज तिवारी बिसहिजन कलाँ मेजा से मिलकर इनके फॉउन्डेशन की काफी सराहना की।ज्ञातव्य कराते चले कि जे०बी०एन०फॉउन्डेशन का प्रमुख कार्य पूरे क्षेत्र में धर्म का प्रचार-प्रसार के साथ गरीबों-दुखियारों का उत्थान करना एवं क्षेत्र में भाईचारा स्थापित करना है और साथ ही अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है वही दूसरी ओर योगदान फॉउन्डेशन का प्रमुख कार्य गरीबों-बेसहारों के उत्थान के साथ ही साथ प्रत्येक वर्ष गर्मी के समय जगह-जगह निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था करना जिससे कोई भी व्यक्ति बाजार-हाट में प्यासा न रहे और क्षेत्र में गरीब-बेसहारों के बेटियों की शादी कराना इत्यादि।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि दोनों ही फॉउन्डेशन के संस्थापक क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं और इन दोनों से मिलकर वे काफी हर्षित एवं प्रफुल्लित हुए।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के दीप ज्योति से यह भी वर्णित किया कि क्यूँ कहता है मेरा-मेरा सच में रे पगले कोई न तेरा रे,जगत में कोई न तेरा रे अर्थात मनुष्य अकेले ही आता है और जाता भी अकेला ही है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि वे ईश्वर से विनयवत प्रार्थना करते हैं कि ये दोनों फॉउन्डेशन निरन्तर चलते रहे और इनके संस्थापक को संसार की सभी खुशियाँ प्राप्त हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}