प्राण शर्मा / राष्ट्र प्रथम
गुड़गांव। राष्ट्रीय परशुराम परिषद गुरुग्राम जिला महासचिव उमेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि आज जिला अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा की अध्यक्षता में सीटी मार्क होटल में कार्यकरिणी की एक बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक जिला अध्यक्ष श्रीपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में सभी की सहमति से तय हुआ कि यह संस्था निकट भविष्य में हम सभी मिलकर एक बड़ा आयोजन करेंगे ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद सर्वहित में सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ सामाजिक कार्यों में मिल जुलकर काम करने वाला संगठन है ।
उन्होंने बताया कि आज परशुराम वाहनी महिला प्रकोष्ठ की प्रधान की जिम्मेदारी सुषमा शर्मा को दी गई है ।
अब वह उनको अपनी टीम को पूरा करने का अधिकार दिया गया ।इसी कड़ी में दिवांशु शर्मा एडवोकेट को युवा प्रकोष्ठ प्रधान की जिम्मेदारी दी गई है ।
आज समाज के अंदर बहुत सारी बुराइयां है। हमारा युवा वर्ग नशे की चपेट में जा रहा है । लोगों का आपसी भाईचारा कम होता जा रहा है। अब हम सभी को आपसी सहयोग और सद्भाव से दोबारा से हमें अपनी पुरानी संस्कृति को याद करते हुए भाईचारा बढ़ाना है। एक-एक प्रत्येक सामाजिक बुराइयों को मिटाना है ।
ताकि हमारा देश हमारा समाज सुंदर व शानदार बने। इसी सोच पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद जिला कमेटी काम करती है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम वत्स , आचार्य गौरीशंकर ब्रह्मगिरि चांदराम , लीलाधर शास्त्री , बलराज शर्मा , सुशील शर्मा , शिवरतन , दिनेश शर्मा, मोहन , विजय भारद्वाज , प्राण शर्मा , अजय वैष्णव , रामजुवारी , नरेश मास्टर और और रेखा वैष्णव सहित लगभग सभी पदाधिकारी शामिल रहे ।