समय का सदुपयोग एवं समय के साथ अपने लक्ष्य की ओर चलते रहने पर एकदिन सफलता जरुर आपकी कदम चूमेगी जिला मंत्री राजेश तिवारी
मनुष बली नही होत है,समय होत बलवान।जो समय के साथ चले,ताकर होय कल्यान।
राष्ट्र प्रथम
प्रयागराज। समय का सदुपयोग एवं समय के साथ अपने लक्ष्य की ओर चलते रहने पर एकदिन सफलता जरुर आपकी कदम चूमेगी यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने मारुती मोटर्स एजेंसी के एस०आर०एम० शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं आर०एम० अनिकेत पाण्डेय से मारुती मोटर्स एजेंसी अन्दावां प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले जिला मंत्री एवं एस०आर०एम० शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा आर०एम० अनिकेत पाण्डेय के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कठिन परिश्रम सफलता की कुन्जी है परन्तु समय का सदुपयोग एवं समय के साथ अपने लक्ष्य की ओर चलते रहने पर एकदिन सफलता जरुर आपकी कदम चूमेगी।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा प्रत्येक कार्य को ठीक समय पर आरम्भ करना चाहिए और ठीक समय पर ही उसे समाप्त करना चाहिए क्योंकि संसार में कार्य समय के आधीन ही होकर चल रहे हैं चाहे कोई विद्यालय हो,कार्यालय हो, यहाँ तक ऋतुएं भी समय के आधीन गर्मी,जाड़ा या बरसात ला रही हैं।जीवन में सफल होना है तो हरहाल में समय के ही साथ चलना होगा।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बड़े-बुजुर्गों द्वारा भी यह कहावत बहुत प्रचलित है-का वर्षा जब कृषि सुखानी अर्थात उस जल का कोई उपयोग नही जब फसल सूख गयी।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति में वर्णित किया कि कोई भी मनुष्य तभी सफल हो सकता है जब वह समय का सदुपयोग करके कठिन परिश्रम कर समय के साथ चलेगा।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि वैसे तो इस संसार में जो कुछ भी घटित होता है वह सब ईश्वर के मर्जी से होता है।बिना ईश्वर के कृपा से इस संसार में एक-पत्ता भी नही हिलता पर हमें ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपने कर्तव्य-पथ पर समय का सदुपयोग करते हुए समय के साथ कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए।बस इसी मार्ग से हमें एक ना एक दिन सफलता जरुर मिलेगी।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री ने हम मानवों को सफल होने के लिए कितनी सहजता एवं सरल भाषा का उपयोग कर समझाया है।वहीं पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री के मुखारबिन्दु जो भी वाणी निकलती है वह गीता के ज्ञान से भरी हुई उपमा को प्रकट करती है।जिला मंत्री के वाणियों को सुनकर हमारे सम्मुख प्रभू श्रीकृष्ण की प्रतिबिम्ब उभर आती है।इस साहित्यिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।