Delhi/NCR

गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त किया सात दिवसीय समर कैंप “

राष्ट्र प्रथम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। सी.बी.एस.ई. द्वारा निर्देश दिए गए -कि देश भर के छात्रों को भारतीय विभिन्न राजकीय भाषाओं के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के क्षेत्र में आत्मीयता और एकता का एक शक्तिशाली संदेश पूरे देश में जाए।
समर कैंप भारत की भाषाई विरासत को मजबूत करने और बहुभाषी नागरिकों को बढ़ावा देने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। इसके लिए सी बी एस ई के 7 दिवसीय समर कैंप के निर्देशों का पालन करते हुए गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में सफलता पूर्वक यह समर कैंप संपन्न हुआ । जिस में छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में उनके अभिभावक भीआमंत्रित थे । छात्रों ने सांस्कृतिक एकीकरण और विविधता में एकता दर्शाते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।जो नि : संदेह प्रशंसनीय थे ।उपस्थितअभिभावकों नेभी समर कैंप की सफलता के लिए विद्यालय को मुबारकबाद दी और छात्रों,अभिभावकों अध्यापिकाओं एवं विद्यालय की एच ओ एस मैडम श्रीमती मनप्रीत कौर जी के मिले-जुले सफल अथक प्रयास एवं परिश्रम की प्रशंसा की ।पुरस्कार वितरण के पश्चात जलपान द्वारा कार्यक्रम को इति प्रदान की गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}