Delhi/NCRWorld

वैरागी शिवाय जैन का दीक्षांत समारोह: एक नए अध्याय की शुरुआत

तरुण कुमार
दिल्ली। केशवपुरम के स्थानक में मुनि श्री शिवेन्द्र जी के सानिध्य में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था वैरागी शिवाय जैन का दीक्षांत समारोह पर अपनी बात रखना था इस अवसर पर मुनि श्री ने 25 तारीख को होने वाले वी.आई.पी.पार्क में वैरागी शिवाय जैन के महोत्सव की जानकारी दी इस अवसर पर एक विशाल महोत्सव किया जाएगा इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू एवं क्षेत्रीय निगम पार्षद अमित नागपाल की उपस्थिति की बात कही साथ ही साथ उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 7 दिन का कुंडली जागृत शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं इसकी जानकारी दी एवं सप्त कुंडली जागृत के लाभ और गुण लोगों को बताएं इस अवसर पर वैरागी शिवाय जैन ने बताया कि जब से मैं गुरु जी के सानिध्य में आया हूं मेरा जीवन ही बदल गया वह शिवम दूसरा था जो 9:30 बजे उठता था आज का वैरागी शिवाय जैन प्रात: 4:00 बजे उठकर अपने दिनचर्या आरंभ करता है और प्रभु की साधना में लीन हो जाता है इस अवसर पर शीतल जैन एवं समता जैन मोनिका जैन उपस्थित रहे, आसपास के समस्त समाजसेवियों ने शिवाय जैन को शुभकामनाएं दी एवं गुरु जी ने जैन धर्म के सिद्धांतों को सभी का बताया साथ ही साथ उन्होंने कहा जैन धर्म का सिद्धांत किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं उसके गुना पर आधारित होता है जिसके चलते हमारी कथाओं एवं प्रवचनों में भगवान श्री राम, गुरु गोविंद सिंह ,भगवान बुद्ध, महावीर स्वामी, गुरु नानक देव की चर्चा की जाती है हम समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए हमेशा तत्पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}