जिला श्रम विभाग एंव ए0एच0टी0यू0 पिथौरागढ़ ने , स्वास्थ विभाग व विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर, नगर क्षेत्रान्तर्गत चलाया सघन चैकिंग अभियान
पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन किया तथा दो गुमशुदाओं को बरामद किया ।
जोशी ब्यूरो
पिथौरागढ़ : पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं सी0ओ0 पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस की ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा विभिन्न संस्थाओं/ विभागों- श्रम एवं प्रवर्तन विभाग, जिला प्रोबेशन कार्यालय, स्वास्थ विभाग, चाइल्ड हेल्प लाइन, एवं बाल कल्याण समिति के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत सिमलगैर, गाँधी चौक, सिल्थाम आदि क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटल/ ढाबों, बार एवं रेस्टोरेन्ट, स्थानीय बाजार, निर्माणाधीन कार्यस्थलों आदि पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बालश्रम सर्वेक्षण किये जाने के सम्बन्ध में चिन्हीकरण की कार्यवाही करना, मानव तस्करी, बाल श्रम, अवैध गतिविधियों और स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच करना था। इस दौरान श्रम कानूनों का उल्लंघन करने वाले कई मामलों की पहचान की गई और सम्बंधित प्राविधानों के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों की भी जांच की गई। इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा दो दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि मानकों के अनुसार कार्य करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
इसके उपरान्त एएचटीयू टीम ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन किया । पुलिस ने दो गुमशुदाओं को बरामद किया जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गयी थी ।
टीम में श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, स्वास्थ विभाग से डॉ0 ललित भट्ट, जिला प्रोबेशन विभाग से श्री अंकुर जोशी, ए0एच0टी0यू0 से हे0 का0 दीपक सिंह खनका, कांस्टेबल श्री निर्मल किशोर, का0 रणवीर कम्बोज व अन्य विभागों एवं संस्थाओं के कर्मचारी मौजूद रहे ।