सिद्धी विनायक मेमोरियल ट्रस्ट ने किया ज्वैलरी कम्पनी के साथ मिलकर सिलाई मशीन का वितरण
राष्ट्र प्रथम
बिहार: सिद्धी विनायक मेमोरियल ट्रस्ट और किशना डायमंड्स एण्ड ज्वैलरी कम्पनी के सहयोग से खगौल रोड पटना में महिलाओं के समूह में सिलाई मशीन का वितरण श्री घनश्याम भाई ढोलकिया जी और संस्थान के सचिव अधिवक्ता अमृता चौबे के अध्यक्षता में किया गया। यह कार्यक्रम किशना डायमंड्स एण्ड ज्वैलरी शॉप के उद्घाटन के शुभ अवसर पर किया गया। जिसमे सभी ने प्रत्येक ग्राहक पर एक पेड़ लगाने का संकल्प शॉप के मालिक और कर्मचारियों ने लिया। इस मौके पर सिद्धी विनायक मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सूर्य भूषण पाण्डेय ने श्री ढोलकिया जी को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। संस्थान के आध्यात्मिक विभाग के अध्यक्ष डॉ दीप शिखा सिंह, सचिव अमृता चौबे, कोषाध्यक्ष सिन्नी सिन्हा, सौरभ सिन्हा, श्रीमती बेबी देवी, श्रीमती रूबी देवी, श्रीमती बिनीता कुमारी, श्रीमती पल्लवी मनी देवी, पलक प्रिया,सोनी देवी एवं अन्य ने सिलाई मशीन प्राप्त किया जिससे सभी के चेहरे पर खुशी देखने को मिला और सभी ने इस सहयोग के लिए संस्थान और किशना डायमंड्स एण्ड ज्वैलरी के सीईओ का आभार व्यक्त किया।
प्रत्येक बुधवार के भांति इस बुधवार भी पुनाईचक देवी स्थान में गणपति आराधना एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। जिसमें पूर्व की भांति सभी महिलाओं ने चढ़-बढ़ कर इस आराधना और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजन में मौजूद होकर भगवान श्री सिद्धिविनायक जी महाराज का आराधना और प्रसाद वितरण में सहयोग किया इसके लिए संस्थान के तरफ से सभी का धन्यवाद किया गया कि यह कार्यक्रम ऐसे ही सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को, ना कि पटना, ना कि बिहार, यह कार्यक्रम संपूर्ण भारत में चलना चाहिए इसी संकल्प के साथ आज का आराधना और प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।