सिद्धी विनायक मेमोरियल ट्रस्ट ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
राष्ट्र प्रथम
बिहार : सिद्धी विनायक मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित सिद्धी विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 21 जून को रात और दिन दोनों ही एक समान होते हैं और सबसे बड़े होते हैं इसलिए इसी दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है- योग और हम।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिध्दी विनायक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
संस्थान के सह संस्थापक डॉ सूर्य भूषण पाण्डेय एवं संस्थापक एडवोकेट अमृता चौबे के सानिध्य में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर योग किया। योग समारोह का संचालन डॉ रुपेश दिग्विजय जो योग एवं फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ हैं ने किया। इस मौके पर मनोरंजन कुमार, किरण कुमारी, काजल कुमारी, वर्षा कुमारी, सोनू कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, एवं अन्य सभी लोग मौजुद रहे।