मोनिका शर्मा / राष्ट्र प्रथम
दिल्ली : श्री रामलीला महासंघ का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली की रामलीलाओं को आ रही परेशानी को लेकर दिल्ली नगर निगम के आयुक्त श्री अश्विनी कुमार से मिला।
महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने अवगत कराया कि दिल्ली में नगर निगम के अलग-अलग जोन में रामलीला के लिए ग्राउंड की परमिशन 15 दिन की दे रहे हैं। पिछले वर्ष निगम द्वारा 40 दिन के लिए निगम ग्राउंड निशुल्क , प्रचार के बैनर एवं होल्डिंग की परमिशन, डीटीडी पाउडर, दवाइयां का छिड़काव,मेले, झूले के प्रमाण पत्र, ग्राउंडों पर स्ट्रीट लाइट, सफेदी,शौचालय,बदरपुर का छिड़काव, गमले, पेड़ पौधे, निशुल्क आदि की सुविधा मिलती रही हैं ।
दिल्ली नगर निगम के आयुक्त श्री अश्विनी कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि निगम की ओर से पिछले वर्षों में जो सुविधा रामलीलाओं को मिलती रही हैं वह इस वर्ष भी सभी सुविधाएं रामलीलाओं को मिलेगी।
श्री रामलीला महासंघ प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, महासचिव सुभाष गोयल, जत्थेदार अवतार सिंह पूर्व महापौर, कृष्ण बसिया, प्रवीण कपूर, अमित अग्रवाल आदि सम्मिलित हुए । इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल की ओर से निगम आयुक्त श्री अश्विनी कुमार को प्रभु श्री राम का चित्र, रामायण, शाल, भेंट कर सम्मान किया गया।