मानव जीवन का मूल अर्थ सत्य एवं न्याय के पथ पर चलना है जिला मंत्री राजेश तिवारी
राष्ट्र प्रथम
प्रयागराज। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने यह अभिव्यक्ति वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ प्रचारक देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जय सिंह से उनके निज निवास पवाँरी लेड़ियारी में कही।ज्ञातव्य कराते चले वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ प्रचारक देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जय सिंह समाजसेवा के साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पवाँरी सेक्टर के सहःसंयोजक भी हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने स्पष्ट कराया कि श्री सिंह उनके अभिष्ट मित्रों में से एक हैं जो हमेशा ही समाजसेवा के साथ ही साथ गरीबों-दुखियारों के उत्थान हेतु सतत प्रयासरत रहते हुए संघ से प्राप्त पद के उत्तरदायित्वों को भी भलीभाँति निभाते रहते हैं।जिला मंत्री ने यह भी उद्बोधित किया कि श्री सिंह बहुत ही मिलनसार एवं सत्य तथा न्याय के मार्ग के प्रतिपालक भी हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म-चक्षु के दीप ज्योति से वर्णित किया कि मानव जीवन का मूल अर्थ सत्य एवं न्याय के पथ पर चलना है तभी पृथ्वी पर मानव जन्म लेना सफल होगा।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री में आध्यात्म-जगत का ज्ञान कूट-कूट के भरा है क्योंकि जिला मंत्री ने अपने सम्पूर्ण जीवन को सत्य एवं न्याय में अभिसिंचित कर रखा है और सदैव छुट्टी-छुट्टी के दिन अपने अनमोल मित्रों का दीदार कराते हैं।इस सत्य एवं न्याय के मार्मिक वचनों के अवसर पर समाजसेवी एवं संघ प्रचारक विंध्यवासिनी यादव,आचार्य प्रकाशानन्द एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।