असत्य के फैलाए गए आण्डम्बर को सूर्यरुपी सत्य की एक ही किरण जलाकर भस्म कर देती है जिला मंत्री राजेश तिवारी
।। असत्य कभी भी सत्य को परास्त नहीं कर सकता।चाहे सतयुग हो या कलयुग सत्यदीप को कोई बुझा नहीं सकता ।।
राष्ट्र प्रथम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज।असत्य के फैलाए गए आण्डम्बर को सूर्यरुपी सत्य की एक ही किरण जलाकर भस्म कर देती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी सत्येन्द्र मिश्रा से उनके निज निवास भिंगारी डोहरिया मेजा प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं नवयुवक समाजसेवी श्री मिश्रा के बीच बहुत ही मधुर एवं घनिष्ठतम पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री के प्रति नवयुवक समाजसेवी श्री मिश्रा का लगाव बहुत ही गहरा है और जिला मंत्री भी श्री मिश्रा को अपना छोटा भाई समझते हैं तथा श्री मिश्रा के सुख दुःख में जिला मंत्री हमेशा ही शिरकत करते रहते हैं।जिला मंत्री इधर सुदिष्ट ब्रह्म बबा महराज का दर्शन हेतु पधारे थे।इसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की औपचारिक भेंटवार्ता हुई।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि असत्य के फैलाए गए आण्डम्बर को सूर्यरुपी सत्य की एक ही किरण जलाकर भस्म कर देती है क्योंकि असत्य में पाप,बेइमानी जैसी हजारों बुराइयाँ भरी होती हैं जिस कारण अन्ततः उसका कोई साथी नहीं होता और असत्य का पाप का घड़ा भर जाने पर सूर्यरुपी सत्य की एक ही किरण असत्य को जलाकर नष्ट कर देती है।जिला मंत्री ने आगे यह अवगत कराया कि नवयुवक समाजसेवी श्री मिश्रा महान ईश्वरभक्त के साथ ही साथ सत्य एवं न्याय के प्रतिमूर्ति हैं और दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति इनके आत्मिक आभूषण हैं।गरीबों दुखियरों की सेवा में श्री मिश्रा निरन्तर तत्पर रहते हैं।जिला मंत्री ने आध्यात्म चक्षु के उत्सर्जित ज्ञान वाणी में वर्णित किया कि असत्य कभी भी सत्य को परास्त नहीं कर सकता,चाहे सतयुग हो या कलयुग सत्यदीप को कोई बुझा नहीं सकता।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सत्य ही शिव है और शिव ही सुन्दर है।इसलिए कहा जाता है कि सत्यमेव जयते एवं सत्यम परम विजयते।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।