
कविता शर्मा / राष्ट्र प्रथम न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा। नहाए खाए से खरना, ढलते सूरज को अर्ध और फिर उगते सूरज को अर्ध देकर पूरा हुआ छठ का महापर्व। नोएडा की जेपी कोसमोस सोसायटी में बहुत धूम-धाम और भक्ति के साथ मनाया गया चार दिवस का छठ पर्व.
बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने विविध पूजन किया, और सूर्य भगवान को अर्ध दिया। कोसमोस सोसाइटी में ये पर्व पिछले 9 वर्ष से प्रेम और उत्साह से मनाया जा रहा है, बिहार राज्य के रहने वाले लोगों का कहना है कि अब उनको छठ त्यौहार मनाने के लिए अपने राज्य नहीं जाना पड़ता है,
छठ पर्व के आयोजकों ने कोस्मोस सोसाइटी, क्लब के स्विमिंग पूल को एक घाट का रूप दिया , रोशनी और फूल मालाओं से सजाया गया, महिलाओं ने छठी मईया के गीत गाये और ठेकवा का प्रसाद बनाया।
महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह सभी व्रतियों ने उगते सूरज को अर्ध दीया और अपना व्रत खोला.
जय छठी मैया।



